अगले साल आईपीएल दुबई में खेला जा सकता है

Advertisement

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 का सीजन खत्म हुए अभी कुछ दिन ही बीते है और यह आईपीएल का एक सफल सिजनों में से एक था, शायद यह भी कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल का यह सीजन पिछले बाकी सभी सीजन में सबसे सफल रहा है शुरू से लेकर आखिर तक. सिर्फ मैदान के अंदर ही रोमांच देखने को नहीं मिला इस सीजन में बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैन्स के काफी रोमांच इस बार दिखाया है.

Advertisement
Advertisement

भारतीय फैन्स पूरे टूर्नामेंट को काफी करीब से देखते है लेकिन अगले सीजन के लिए अभी से जो खबरे आ रही है, वह फैन्स के लिए कहीं ना कहीं अच्छी नहीं है. 2019 में होने वाला आईपीएल का 12 वां सीजन देश के बाहर कराएं जाने की काफी उम्मीद है जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारत में अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर जिसकी तारीख कहीं ना कहीं आईपीएल से टकराएंगी.

खलीज टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यह बात कही है कि अगले आईपीएल सीजन की तारीख भारत में आम चुनाव के बीच में पड़ेंगी तो इस वजह से टूर्नामेंट को पूरी सुरक्षा नहीं मिल सकेगी जिस वजह से उसे किसी दूसरी जगह पर कराने का निर्णय लिया जा सकता है. राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि “यदि आम चुनाव के साथ तारीख बीच में पड़ती है तो तो हमें पूरी सुरक्षा नहीं मिल सकेगी और ऐसी स्थिति में हमें इसे विदेश में कराने का निर्णय लेना पड़ेगा.”

दुबई है पहली पसंद

यदि आईपीएल का अगला सीजन बाहर कराने का निर्णय लिया जाता है तो इसे दुबई में कराने के अधिक अवसर दिख रहे है और ऐसा पहली बार नहीं होगा कि आईपीएल का सीजन दुबई में कराया जा रहा हो इससे पहले साल 2014 में हुए आईपीएल सीजन का पहला हाफ दुबई में करवाया गया था.

उस समय भी आम चुनाव की तारीफ आईपीएल के बीच में पड़ गयीं थी जिस वजह से टूर्नामेंट को भारत के बाहर कराने का निर्णय लिया गया था. इससे पांच साल पहले साल 2009 का आईपीएल सीजन दक्षिण अफ्रीका में पूरा सीजन हुआ था.

Advertisement