IPL 2024 को लेकर BCCI का बड़ा प्लान आया सामने, इस दिन होगा पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान

आईपीएल 2024 23 मार्च से शुरू हो सकता है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

IPL का 18वां सीजन 23 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है। लेकिन अब तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल रिलीज नहीं किया है। भारत में चुनाव मार्च और अप्रैल में आयोजित होने वाले हैं। जिसके चलते ही बीसीसीआई अब तक आईपीएल शेड्यूल को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं कर पाई है।

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद ही बीसीसीआई फैसला ले पाएगी। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई IPL के शेड्यूल की घोषणा अलग-अलग चरणों में करने वाली है।

इस दिन होगा IPL शेड्यूल का ऐलान

अरूण सिंह धूमिल ने न्यूज18 पर बात करते हुए बताया, ‘हम आंतरिक रूप से चर्चा कर रहे हैं और शेड्यूल को लेकर भी चीजें लगभग तय कर ली है। लेकिन अंतिम घोषणा तब होने की संभावना है जब हमें गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी। शेड्यूल की घोषणा चरणों में की जाएगी। जैसा कि 2019 में हुआ था। हर टीम के पहले कुछ मैचों के लिए, हम जल्द ही शेड्यूल जारी करेंगे और फिर हमें जब चुनाव की तारीखों की स्पष्टता मिलेगी फिर हम आगे के शेड्यूल की घोषणा करेंगे।’

आपको बता दें 2019 में चुनाव सात चरण में हुए थे। जिसके चलते बीसीसीआई ने सिर्फ पहले दो हफ्तों के लिए आईपीएल शेड्यूल के घोषणा की थी। इस बार भी बिल्कुल कुछ ऐसा ही होने वाला है। चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव डेट सामने आने के बाद ही बीसीसीआई शेड्यूल का ऐलान करेगी।

IPL से होगी टीम इंडिया की तैयारी

जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में साफ किया है कि रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करेंगे। आगामी आईपीएल सीजन में भारतीय मैनेजमेंट खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखने वाली है। जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम बनाई जाएगी।

 

Advertisement