इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में अपनी अनुपलब्धता को लेकर तोड़ी चुप्पी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी इशान किशन इस समय खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में भाग नहीं ले रहे हैं।

Advertisement

Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी इशान किशन इस समय खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में भाग नहीं ले रहे हैं और इसको लेकर तमाम लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है।

Advertisement
Advertisement

इसी को लेकर बीसीसीआई ने भी इशान किशन को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ियों को लाल गेंद क्रिकेट को खेलना बेहद जरूरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी को मिस करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारतीय खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग को खेलने के लिए ज्यादा तैयारी कर रहे हैं और भारतीय घरेलू टूर्नामेंट को वो नजरअंदाज कर रहे हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्र में लिखा कि, ‘यह ट्रेंड अभी शुरू हुआ है और यह चिंता का विषय है। कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल को महत्व दे रहे हैं और यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। भारतीय क्रिकेट इस समय जहां है उसके पीछे घरेलू क्रिकेट का काफी महत्व रहा है।

हमारा यही सोचना है कि भारतीय क्रिकेट को एक उच्च स्तर में पहुंचाया जाए और जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना चाहता है उसे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि रणजी ट्रॉफी में भी सभी खिलाड़ियों को भाग लेना होगा अगर उन्हें भारतीय टीम से खेलना है।’

फिल्हाल इशान किशन लाल गेंद क्रिकेट से दूरी बना रहे है- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इशान किशन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के सीनियर अधिकारी को कहा है कि वो फिल्हाल लाल गेंद क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। वो इस समय अपनी तकनीक पर काफी कम कर रहे हैं और जब शानदार खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे तब टेस्ट क्रिकेट में वो बेहतरीन वापसी करेंगे। रणजी ट्रॉफी की जगह किशन डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement