IPL 2023: शार्दुल ठाकुर या सुनील नारायण कौन होगा KKR का नया कप्तान? फ्रेंचाइजी जल्द करेगी ऐलान

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी

Advertisement

Sunil Narine Shardul Thakur (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

Advertisement
Advertisement

कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल रहने के चलते आईपीएल सीजन से बाहर नजर आ रहे हैं। ऐसे में KKR के लिए नया कप्तान तलाश करना चुनौतीपूर्ण है। लेकिन खबरें आ रही है कि KKR जल्द ही आगामी सीजन के लिए नए कप्तान के नाम पर मुहर लगाने वाली है। कोलकाता नाइट राइडर्स जल्द ही एक खास इवेंट के जरिए नए कप्तान की घोषणा करेगी।

शार्दुल ठाकुर बन सकते हैं KKR के नए कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर वापस से चोटिल हो गए। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के एक्सपर्ट ने श्रेयस अय्यर को पीठ की सर्जरी की सलाह दी है। लेकिन श्रेयस अय्यर की सर्जरी को लेकर अब तक BCCI द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

श्रेयस अय्यर आईपीएल के पहले हॉफ से तो लगभग बाहर हो चुके हैं। इसी बीच KKR के नए कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो शार्दुल ठाकुर और सुनील नारायण कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। सुनील नारायण इंटरनेशनल लीग टी-20 में अबु-धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। लेकिन पिछले सीजन टीम मात्र एक ही मुकाबले जीत पाई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स को जल्द ही अपने कप्तान की घोषणा करनी होगी। क्योंकि गुरूवार 30 मार्च को सभी फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के लिए एक मीटिंग रखी गई है। यह मीटिंग सारे कप्तानों को इम्पैक्ट प्लेयर के नियमों से अवगत कराने के लिए आयोजित की जाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक-दो दिन के अंदर KKR नए कप्तान की घोषणा करने वाली है। नए कप्तान की घोषणा करने के लिए फ्रेंचाइजी एक बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है। जिसमें शाहरूख खान और विदेशी पॉप स्टार की मौजूदगी की खबर सामने आ रही है।

Advertisement