एमसीए का बड़ा फैसला, भारत-श्रीलंका टी-20 मैच देखने के लिए फैंस को चुकानी होगी अधिक कीमत

तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अगले साल भारत का दौरा करेगी श्रीलंका।

Advertisement

Mumbai Cricket Association (MCA) (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम नए साल में क्रिकेट की शुरूआत लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में श्रीलंका के साथ करेगी। बता दें कि 3 जनवरी 2023 से श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है।

Advertisement
Advertisement

तो दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन (MCA) जिसके पास श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले दो टी-20 मैचों की मेजबान है वह टिकटों के दामों में बढ़ोतरी कर सकता है।

इस वजह से बढ़ेंगे टिकटों के दाम

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने टिकटों के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार एमसीए ने टिकटों के दामों में बढ़ोतरी का फैसला, बढ़ती लागत के कारण लिया है।

एमसीए के एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अन्य चीजों की लागत बढ़ने के बाद, टी-20 मैच के आयोजन लागत में बढ़ोतरी हुई है, इस वजह से हमें जनता के लिए टिकटों की कीमतों में थोड़ी वृद्धि करने की आवश्यकता महसूस हुई। हालांकि एमसीए के क्लबों और डोनर्स के लिए कीमत (7,000) समान रहेगी।

बता दें कि आखिरी बार एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के एक मैच की मेजबानी साल 2019 में की थी, उस समय भारत का मैच वेस्टइंडीज के साथ था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले टिकटों के दामों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला शुक्रवार 9 दिसंबर को एमसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान किया गया था।

श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

बता दें कि अगले साल की शुरूआत में श्रीलंका तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। 3 जनवरी को पहला टी-20 वानखेड़े, दूसरा टी-20 5 जनवरी को एमसीए पुणे और तीसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

वहीं वनडे सीरीज की शुरूआत 10 जनवरी को गुवाहटी में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी तो दूसरा व तीसरा मैच क्रमश: 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा।

Advertisement