IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकती है स्टार गेंदबाज की एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली
टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इस गेंदबाज को हैवी वर्कलोड के चलते इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खिलाया था।
अद्यतन - Mar 4, 2023 6:16 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं 9 मार्च से दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में, कुछ मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।
बता दें कि इस दिग्गज तेज गेंदबाज को हैवी वर्ललोड के चलते इंदौर में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया था। तो वहीं शमी की जगह ये मैच उमेश यादव खेले थे, जिन्होंने मैच कुल 3 विकेट झटके थे।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि टीम इंडिया मैनेजमेंट मेडिकल स्टाफ की मदद से उन खिलाड़ियों को पूरा रेस्ट देने की सोच रहा है, जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल भी लगातार खेलते हैं।
भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर टीम इंडिया ने बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच नहीं जीता तो उसे WTC का फाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के परिणाम के भरोसे बैठना होगा।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए तैयार की जा रही है सामान्य पिच
बता दें कि आईसीसी रेफरी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को Poor करार दिया था। साथ ही टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में अधिक स्पिन ट्रैक का सामना बल्लेबाजों ने किया है, लेकिन ऐसा अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं होगा।
बता दें कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के अधिकारी ने द हिंदू के एक कोट के अनुसार कहा- हमें भारतीय टीम मैनेजमेंट से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर एक सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे रणजी सीजन में किया है। इससे गेंद और बल्ले के बीच बैलेंस देखने को मिलेगा।