आईपीएल के इस सीजन में मोहम्मद शमी को खेलने की मिल सकती है अनुमति - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन में मोहम्मद शमी को खेलने की मिल सकती है अनुमति

Mohammed Shami
Mohammed Shami of Delhi Daredevils. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी की तरफ से हर दिन एक नयें आरोप का सामना करना पड़ रहा है और वो ऐसा लगातार करती जा रही है जब तक कानून शमी को निर्दोष नहीं बता देता. शमी के उपर भारतीय दंड सहिंता की धारा 498 ए, 323, 307, 376, 506, 328, 34 के तहत 7 केस दर्ज किये गयें है, जिस पर अब कोलकाता पुलिस इस पूरे मामले को देख रही है.

मुझे फ़ासी में लटका देना

मोहम्मद शमी ने अपने उपर लगे इन सभी आरोपों को लगातार नकारते रहे और खुद को दोषी भी बताया. सहमी ने यहाँ तक कह दिया कि यदि जांच में वह किसी भी तरह के दोषी पायें जाते है तो उन्हें फ़ासी पर लटका दिया जाए. इन सब विवादों के कारण शमी को बीसीसीआई से अपने वार्षिक अनुबंध तो खोना ही पड़ा साथ ही उन्हें इस सीजन शुरू होने वाले आईपीएल में भी खेलने पर संशय की स्थिति है लेकिन अब शमी के लिए बेहद अच्छी खबर आ रही है.

खेल सकते है आईपीएल में

इस समय ऐसी खबरे आ रही है कि मोहम्मद शमी को इस आईपीएल सीजन में खेलने की अनुमति मिल सकती है, आईपीएल में शमी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा है और इस मुद्दे पर बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने शुक्रवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मिड डे से कहा कि “हम सभी ने इस बात पर मीटिंग में सहमती जताई कि शमी को आईपीएल में खेलने दिया जाएँ. हम सभी को इस बात से नहीं मतलब जो उनकी निजी जीवन में चल रहा है क्योंकी वो प्रोफेशनल जीवन से बिल्कुल अलग है. वह एक शानदार खिलाड़ी है और पूरे दिल के साथ खेलते है.”

कोलकाता पुलिस कर रही जांच

कोलकाता पुलिस ने अपनी तरफ से इस मामले की जांच को शुरू कर दिया है और उन्होंने शमी का मोबाईल फोन जब्त कर लिया है साथ ही बीसीसीआई से भी उन्होंने इस मामले मदद मांगी है ताकि शमी की यात्रा जानकारी उन्हें पूरी मिल सके साथ ही एक टीम को दुबई भी भेजा गया है जिसमे वह शमी की दुबई यात्रा से जुडी पूरी जानकारी इकठ्ठा कर सके.

close whatsapp