आईपीएल 2023 के आगाज से पहले KKR को लग सकता है एक और बड़ा झटका; पढ़िए पूरी खबर

केकेआर अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

Advertisement

Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 16वें सीजन की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। एक-एक करके अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भारत की जमीं पर लैंड करना शुरू कर दिया है, तो वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए नियमों की जानकारी टीमों को भेज दी है।

Advertisement
Advertisement

एक तरफ सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है, तो वहीं आईपीएल के ब्रॉडकास्टर्स ने कमेंटेटरों की टीम का भी खुलासा कर दिया है। आपको बता दें, आगामी आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत के साथ होगा।

अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए नितीश राणा

इस बीच, आगामी आईपीएल 2023 से पहले अगर किसी फ्रेंचाइजी की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं, तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है, क्योंकि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (पीठ की सर्जरी पेंडिंग) की भागीदारी पर फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जिसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन जो वर्तमान में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं आईपीएल 2023 के पहले सप्ताह से चूक सकते हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खेमे से एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

दरअसल, केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा को कथित तौर पर 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में अभ्यास सत्र के दौरान टखने में चोट लग गई है। स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, चोटिल होने से पहले, नितीश राणा पहले ही दो अलग-अलग नेट सत्रों के दौरान केकेआर के स्पिनरों और नेट गेंदबाजों का सामना कर चुके थे। इस दौरान एक गेंद उनके बाएं टखने पर जा लगी, जिसके कारण उन्हें अभ्यास बंद करना पड़ा। जब बल्लेबाज अपने टखने के इलाज के लिए अपने जूते और मोजे निकाल रहे थे, वह दर्द से कराह उठे। जिसके बाद 29-वर्षीय क्रिकेटर कुछ देर तक पिच पर लेटे रहे। हालांकि, राणा ने कहा कि ये चोट ज्यादा बड़ी नहीं है।

आपको बता दें, केकेआर अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

Advertisement