क्रिस सिल्वरवुड के मुख्य कोच पद को छोड़ने के बाद पॉल कोलिंगवुड को दिया जा सकता है अंतरिम प्रभार - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस सिल्वरवुड के मुख्य कोच पद को छोड़ने के बाद पॉल कोलिंगवुड को दिया जा सकता है अंतरिम प्रभार

पॉल कालिंगवुड पिछले काफी समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जुड़े हुए हैं।

Paul Collingwood
Paul Collingwood. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images for Specsavers)

जिस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम को द एशेज 2021-22 में 4-0 से शर्मनाक तरह से सीरीज हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद यह तय हो चुका था, कि टीम के कोचिंग स्टाफ सहित अन्य कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके बाद कुछ समय बीतने के साथ सबसे पहले एश्ले जाइल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

वहीं उसके बाद मुख्य कोच के पद की जिम्मेदारी निभा रहे क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपने पद को छोड़ने का एलान कर दिया, जिसके बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस पद को लिए नए व्यक्ति की तलाश में है। जिसको लेकर अब कुछ समय के लिए पॉल कोलिंगवुड को इस पद का अंतरिम प्रभार सौंपने का फैसला लिया जा सकता है।

जिसमें पॉल कोलिंगवुड पिछले काफी समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। इसमें कोरोना महामारी आने के बाद कई मौकों पर पॉल कोलिंगवुड ने व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस जिम्मेदारी को क्रिस सिल्वरवुड की गैरमौजूदगी के चलते संभाला भी है। जिसमें टेस्ट टीम के साथ सिल्वरवुड अपनी जिम्मेदारी को निभाते थे, वहीं कोलिंगवुड लिमिटेड ओवर्स टीम का जुड़े हुए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ समय पहले खत्म हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी पॉल कोलिंगवुड ने मुख्य कोच पद की इस जिम्मेदारी को संभाला था। वहीं ECB के मौजूदा अंतरिम निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस को भी अपने पूर्व साथी खिलाड़ी पर इस पद की बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभाने का पूरा भरोसा है।

पॉल कोलिंगवुड यदि संभालते हैं, यह पद तो कोचिंग स्टाफ में नहीं दिखेंगे बहुत अधिक बदलाव

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में यदि पॉल कोलिंगवुड को यह पद दिया जाता है, तो कोचिंग स्टाफ में बहुत अधिक बदलाव दिखने की संभावना काफी कम जताई जा रही है। वहीं स्ट्रॉस को भी कुछ समय मिल जाएगा टीम के कोचिंग स्टाफ में बेहतर नियुक्ति को लेकर जिसमें वह अगले घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन से पहले इस जिम्मेदारी को निभाने में कामयाब हो सकेंगे।

कोलिंगवुड का बतौर मुख्य अंतरिम कोच पहली सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर मार्च महीने में होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसको लेकर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि जो रूट भले ही अपनी कप्तानी बचाने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कई तरह से बदलाव साफतौर पर देखने को मिलेंगे।

close whatsapp