PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे की ICC से मांगी गारंटी

BCCI अगले चक्र में ICC के राजस्व का 38.5 प्रतिशत लेगा, जबकि पाकिस्तान को केवल 5.75 प्रतिशत मिलेगा।

Advertisement

Najam Sethi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से इस बात की गारंटी देने का आग्रह किया है कि अगर पाकिस्तान आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करता है, तो फिर टीम इंडिया 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान आएगी।

Advertisement
Advertisement

PCB ने ICC से भारत को पाकिस्तान की यात्रा के लिए राजी करने की मांग कथित तौर पर ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस के सामने रखी है। आपको बता दें, PCB ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सितंबर 2023 में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।

क्या ICC पीसीबी की ये मांग पूरी करेगा?

इस बीच, एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन BCCI अपनी टीम पड़ोसी देश नहीं भेजना चाहती, नतीजन इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ महीनों से ड्रामा चल रहा है। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान सामने नहीं आया है। हालांकि, PCB एशिया कप 2023 के लिए एक हाइब्रिड मॉडल लेकर आया था, जिसके अनुसार भारत के मैच न्यूट्रल स्थान पर होंगे, लेकिन BCCI ने इसे भी खारिज कर दिया है।

हाईब्रिड मॉडल के लिए BCCI की इनकार के बाद PCB ने ICC से लिखित गारंटी मांगी है कि टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आएगी, अगर वे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि आगामी ICC बोर्ड मीटिंग्स में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

हालांकि, PCB को शायद ही ICC से ऐसा कोई आश्वासन मिले, और इसका कारण क्रिकेट जगत में BCCI का विशाल वित्तीय योगदान है। आपको बता दें, BCCI अगले चक्र में ICC के राजस्व का 38.5 प्रतिशत लेगा, जबकि पाकिस्तान को केवल 5.75 प्रतिशत मिलेगा।

Advertisement