वेस्टइंडीज के खिलाफ 2024 में होने वाले सीरीज को स्थगित करना का प्लान बना रही है PCB, जान लीजिए बड़ा कारण

आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत वेस्टइंडीज को फरवरी में होने वाले पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच खेलने हैं।

Advertisement

Pakistan and West Indies (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फरवरी 2024 में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे के दौरान टीम दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेलेगी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू सीरीज को स्थगित करने का मन बना रही है। दरअसल इसी दौरान पाकिस्तान सुपर लीग का आगामी सीजन आयोजित किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज को स्थगित करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ECB (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) से इंटरनेशनल लीग टी-20 को 10 दिन पहले खत्म करने की भी मांग की है।

आईपीएल के कारण वेस्टइंडीज खिलाड़ी दौरे से हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग को निर्धारित समय पर आयोजित करने के लिए इस वक्त स्टेकहोल्डर्स से वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज को कब आयोजित करना है? इसे लेकर चर्चा कर रही है।

अगर पाकिस्तान PSL के खत्म होने के बाद सीरीज को आयोजित करती है, तो फिर काफी सारे वेस्टइंडीज खिलाड़ी दौरे से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि आईपीएल का 17वां सीजन इसी समय पर आयोजित किया जाएगा। इस साल 2023 में जब न्यूजीलैंड अप्रैल और मई में पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। तब काफी सारे खिलाड़ी दौरे से बाहर हो गए थे, क्योंकि खिलाड़ियों ने आईपीएल को पहली प्रथमिकता दी थी।

ECB से बड़ा सौदा करने का योजना बना रही है PCB

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) से इंटरनेशनल लीग टी-20 को पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने के 10 दिन पहले खत्म करने का अनुरोध कर रही है, जो कि 13 जनवरी से 12 जनवरी तक खेली जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड ECB के साथ एक सौदा करने की योजना बना रही है। जिसमें वे खिलाड़ियों को ILT-20 के दूसरे सीजन में शामिल होने की अनुमति देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी PSL के सीजन में दो नई टीमों को जोड़ने की योजना भी बना रही है। आगामी पाकिस्तान सुपर लीग का सीजन 12 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisement