जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नई भूमिका में दिख सकते हैं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नई भूमिका में दिख सकते हैं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

पाकिस्तान के लिए 224 इंटरनेशनल मैचों में शोएब अख्तर 444 विकेट ले चुके हैं। 

Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)
Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व घातक गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान टीम के नए गेंदबाजी सलाहकर बन सकते हैं। बता दें कि इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शाॅन टेट के कार्यकाल खत्म होने से पहले अख्तर से संपर्क करने में लगा है।

जब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी बने हैं, तब से पूर्व खिलाड़ियों की पाकिस्तान टीम में भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। तो वहीं शोएब अख्तर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया जाना भी उसी ओर इशारा कर रहा है।

गौरतलब है कि अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अक्सर शोएब अख्तर मैचों और गेंदबाजों को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। लेकिन पीसीबी के इस कदम के बाद अब उनके पास अपने अनुभव का इस्तेमाल पाक टीम की गेंदबाजी यूनिट को बेहतर बनाने का शानदार मौका होगा।

बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पीसीबी चीफ नजम सेठी की लीडरशिप वाले मैनेजमेंट ने हाल में ही 47 वर्षीय पूर्व दिग्गज गेंदबाज से संपर्क किया है। साथ ही इस पोस्ट के लिए शोएब अख्तर का फीडबैक भी पाॅजिटिव नजर आ रहा है। तो वहीं अब शोएब अख्तर जल्द ही इस पोस्ट के बारे में बातचीत करने के लिए पीसीबी चीफ नजम सेठी से मुलाकात कर सकते हैं।

दुनिया के कुछ बेहतरीन तेज गेंजबाजों में शुमार रहे हैं अख्तर

बता दें कि शोएब अख्तर अपने समय के कुछ शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार थे। अख्तर के बारे में कहा जाता है कि उनकी बाउंसर गेंदों को खेलने के बजाए खिलाड़ी आउट होना पसंद करते थे।

गौरतलब है कि अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 13 साल के क्रिकेटिंग करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 व 19 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद (161.3 km/hr) फेंकने का रिकाॅर्ड भी शोएब अख्तर के नाम मौजूद है।

close whatsapp