अहमदाबाद टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी- रिपोर्ट्स 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन नरेंद्र मोदी के साथ प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Narendra Modi. (Photo Source: Twitter)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि स्पोर्ट्स तक की एक खबर की मानें तो भारत के प्रधानमंत्री अहमदाबाद टेस्ट मैच में कमेंट्री पैनल में बैठे हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही इस बात के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। तो वहीं इस मौके पर पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहेंगे।

भारत सीरीज में 2-1 से आगे

दूसरी तरफ आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो सीरीज के पहले दो मैचों को टीम इंडिया ने जीता था, तो वहीं इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर एक शानदार वापसी की थी। तो वहीं अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम दौरे को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

तो वहीं इस सीरीज के आखिरी मैच को जीतने के बाद ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में जगह बना पाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के परिणाम का इंतजार करना होगा। खैर अब देखने लायक बात होगी कि क्या रोहित एंड कंपनी अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीत पाती है या नहीं।

Advertisement