बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद टेस्ट के दौरान टॉस के लिए सिक्का उछालेंगे पीएम नरेंद्र मोदी- रिपोर्ट्स 

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी नजर आएंगे। 

Advertisement

Narendra Modi, Pat Cummins and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाॅस का सिक्का उछालते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीएम मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना है और उनके कंपनी के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस भी स्टेडियम में मौजूद होंगे।

ट्विटर से मिली जानकारी

बता दें कि ट्विटर पर मुफादल वोहरा नाम के एक यूजर ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ना सिर्फ इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचेंगे बल्कि मैच में वह टाॅस का सिक्का भी उछालते हुए नजर आ सकते हैं।

तो वहीं आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो भारत इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। साथ ही अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के परिणाम का इंतजार करना पड़ेगा। खैर, अब देखने लायक बाद होगी कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।

Advertisement