बीबीएल 2022-2023 में हिस्सा ले सकते हैं राशिद खान, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो

बीबीएल (BBL) का आगामी 12वां संस्करण 13 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल 4 फरवरी 2023 को खेला जाएगा।

Advertisement

Kieron Pollard and Dwayne Bravo. (Photo Source: Instagram)

अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर राशिद खान, और वेस्टइंडीज दिग्गज कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो आगामी बिग बैश लीग 2022-2023 (बीबीएल 2022-2023) में हिस्सा ले सकते हैं। ये तीनो खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के महारथी है, और इस तिकड़ी ने संयुक्त रूप से 1,000 से अधिक टी-20 मैच खेले हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, बीबीएल (BBL) का आगामी 12वां संस्करण 13 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल 4 फरवरी 2023 को खेला जाएगा, और नॉकआउट मुकाबलों से पहले 56 ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे। बीबीएल (BBL) के मैच पिछले सीजन तक कोविड -19 महामारी के कारण सीमित स्थानों पर खेल गए, लेकिन आगामी सीजन के मैच ऑस्ट्रेलिया के कई मैदानों पर खेले जाएंगे ताकि प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया जा सके।

बीबीएल में हिस्सा ले सकते हैं राशिद खान, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो

बीबीएल 2022-2023 (BBL 2022-2023) का आगाज 13 दिसंबर को मनुका ओवल में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच भिड़ंत के साथ होगा, और इस ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग में भारत को छोड़कर दुनिया भर के खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट cricket.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार: “कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो किसी भी बीबीएल क्लब द्वारा चुने जाने के लिए स्वतंत्र हैं, और वे रिटेंशन पिक के माध्यम से नहीं चुने जा सकते हैं। दोनों ट्रिनिडाडियन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट 2022 में शानदार प्रदर्शन किया हैं, और उनका यह फॉर्म आगामी बीबीएल 2022-23 में क्लबों के लिए महत्वपूर्ण होगा। एक तरफ जहां कायरन पोलार्ड ने सरे को टी-20 ब्लास्ट 2022-23 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में मदद की, वहीं ड्वेन ब्रावो ने वॉर्सेस्टरशायर रैपिड्स के लिए नौ विकेट लिए।”

खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर राशिद खान आगामी बीबीएल 2022-2023 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से दोबारा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कथित तौर पर कहा है कि वे राशिद खान को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आपको बता दें, अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर ने क्लब के लिए अब तक कुल 61 मैच खेले हैं।

Advertisement