T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में पूरी तरह से अपनी जगह को पक्का कर चुके हैं रिंकू सिंह: रिपोर्ट्स

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 176.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं रिंकू

Advertisement

Rinku Singh (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। गौरतलब है कि टीम इंडिया में न्यू फिनिशर के नाम से मशहूर रिंकू घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं यूपी के अलीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर ने लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है। बता दें कि हाल में ही वह एक ऑफशिएल फोटोशूट के लिए टीम के साथ धर्मशाला में पहुंचे हैं। रिंकू के धर्मशाला पहुंचने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया है।

गौरतलब है कि इस बार मल्टीनेशन टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। पहला मैच 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। तो वहीं भारत अपने विजयी अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को न्यूयाॅर्क में खेला जाएगा।

प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना रिंकू के लिए नहीं होगा आसान

गौरतलब है कि 26 वर्षीय रिंकू ने जब साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, तो टीम में रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ना सिर्फ कोर टीम बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे।

इस स्थिति में रिंकू के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा। प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को पक्की करने के लिए रिंकू को एक बार फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होगा। साथ ही रिंकू के टी20 आंकड़ों के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने 15 मैचों में 176.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं। तो वहीं इस दौरान रिंकू का औसत 89 का है।

Advertisement