वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हो सकती है, इन खिलाड़ियों की एंट्री

दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के लिए इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद निराशाजनक साबित हुआ। जिसमें टीम के इस दौरे पर रवाना होने से पहले सभी को उम्मीद थी कि वह टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी। जिसके पीछले सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम का अफ्रीका के मुकाबले सभी विभागों में उनसे बेहतर होना बताया गया था।

Advertisement
Advertisement

वहीं सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत तो हासिल की, लेकिन उसे इसके बाद अगले दोनों ही मुकाबलों में मेजबान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसको लेकर अधिक किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। जिसके चलते भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

जबकि इसके बाद खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा वहीं आखिरी मुकाबले में करीबी हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज में कई बड़े बदलाव होना निश्चित दिखाई दे रहे हैं।

6 फरवरी से भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ऋषि धवन की एकबार फिर से टीम इंडिया में वापसी देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को भी पहली बार टीम इंडिया का बुलावा भेजा जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई ऋषि धवन ने

ऋषि धवन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में खेलते हुए ना सिर्फ गेंद से 17 विकेट हासिल किए बल्कि बल्ले से भी 458 रन बनाए। उनके इस हरफनमौला खेल की बदौलत ही हिमाचल प्रदेश घरेलू क्रिकेट में पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही। जिसमें हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के इस सीरीज में बाहर रहने की उम्मीद के चलते ऋषि धवन को मौका मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ बात की जाए शाहरुख खान की तो तमिलनाडु टीम के इस विस्फोटक खिलाड़ी का नाम पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें एक फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में अपनी टीम को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी।

Advertisement