भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में रोहित शर्मा का नाम चल रहा सबसे आगे, लेकिन लोकेश राहुल भी नहीं पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में रोहित शर्मा का नाम चल रहा सबसे आगे, लेकिन लोकेश राहुल भी नहीं पीछे

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 15 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

KL Rahul and Rohit Sharma
KL Rahul and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करने के 24 घंटे के बाद ही विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफा देने की जानकारी को साझा किया। उनसे इस तरह के फैसले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं के सामने अगले टेस्ट कप्तान के चुनाव करने की एक उलझन पैदा हो गई है।

इस समय यदि देखा जाए तो टेस्ट कप्तान के तौर पर 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है, जिसमें दोनों ही टीम इंडिया के मौजूदा ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा हैं। हालांकि एक नाम रेस में और भी शामिल हुआ और वह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का जिनका टेस्ट कप्तान बनना थोड़ा अभी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

वहीं रोहित शर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्हें दिसंबर 2021 में ही भारतीय टीम का लिमिटेड ओवर्स कप्तान बनाया गया था। जबकि अफ्रीका दौरे पर वह टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अनफिट होने की वजह से वह नहीं जा सके। जिसके बाद लोकेश राहुल को इस दौरे पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राहुल ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

रोहित शर्मा इस समय रेस में सबसे आगे

टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम इस समय आगे चल रहा है। लेकिन टाइम्स नाउ को एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा कि, रोहित भले ही अभी इस मामले में आगे हैं, लेकिन चयनकर्ता नए टेस्ट कप्तान के लिए चर्चा करना चाहते हैं। जिसमें लोकेश राहुल का भी नाम सामने आया है। हालांकि एक उप-कप्तान ही टीम का अगला कप्तान बनता है। लेकिन चयनकर्ताओं के अनुसार मौजूदा समय में सभी फॉर्मेट में कप्तानी करना एक खिलाड़ी के काफी दबाव भरा काम होगा। ऐसे में वह टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक नए कप्तान का ऐलान कर सकते हैं।

लोकेश राहुल की कप्तानी को लेकर बात की जाए तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। जिसमें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

close whatsapp