महिला आईपीएल के आगाज की संभावित तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर सामने आई बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला आईपीएल के आगाज की संभावित तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर सामने आई बड़ी खबर

महिला आईपीएल (WIPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की सूची जल्द बीसीसीआई को सौंपी जाएगी।

WIPL (Image Source: BCCI)
WIPL (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब से आधिकारिक तौर पर महिला इंडियन प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) को हरी झंडी दिखाई है, तब से दुनिया भर की महिला क्रिकेटर, खासकर भारत की इस टूर्नामेंट के आगाज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

महिला आईपीएल (WIPL) को लेकर दुनिया भर के क्रिकेटरों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए एक नई खबर सामने आई हैं। दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WIPL के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत अगले साल 7 मार्च को होगी, जबकि फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा।

महिला आईपीएल के पहले सीजन में पांच टीमें लेगी हिस्सा

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिला आईपीएल (WIPL) के पहले सीजन के लिए 200 से ज्यादा नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें 160-170 भारतीय खिलाड़ी और 30-40 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। यह सूची अगले दो दिनों में बीसीसीआई को सौंपी जाएगी। आपको बता दें, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हालिया बैठक के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं से खिलाड़ियों की एक सूची प्रस्तुत करने को कहा था, और अब उन्होंने 200 से अधिक नाम सेलेक्ट कर लिए हैं।

बीसीसीआई ने पिछले कुछ महीनों में महिला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिसमें आईपीएल की घोषणा और महिला और पुरुष क्रिकेटरों में वेतन समानता शुरू करना शामिल है। इस बीच, बीसीसीआई मीडिया अधिकारों के लिए एक नीलामी आयोजित करेगा, जिसके बाद फ्रेंचाइजियों के लिए एक और नीलामी आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद महिला आईपीएल (WIPL) के लिए तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आपको बता दें, महिला आईपीएल (WIPL) के लांच की घोषणा के बाद पुरुष आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजियों जैसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने महिला टीम के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी दिखाई थी। अब यह देखना बाकी है कि किन पांच टीमों को WIPL में टीमें खरीदने का मौका मिलता है, जो लगभग अगले साल की शुरुआत तक पता चल जाएगा।

close whatsapp