भारतीय टीम के कई खिलाड़ी वनडे सीरीज से पहले पाए गए कोरोना संक्रमित, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल

वनडे सीरीज के अब तय शेड्यूल के अनुसार शुरू होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Advertisement

Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter/Sri Lanka Cricket)

6 फरवरी से भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर टीम के सभी खिलाड़ी पहले ही वहां पर पहुंचने के साथ क्वारंटाइन भी हो गए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि कम से कम 7 भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और रितुराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद वनडे सीरीज के तय समय पर शुरू होने को लेकर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते कई सीरीज और टूर्नामेंट बीच में या पहले ही रद्द कर दिया गया था। जिसमें अब संक्रमण के मामले भारतीय टीम के कैंप में मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने वनडे सीरीज को तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित कराने की सबसे बड़ी चुनौती होगी।

जहां शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रितुराज गायकवाड़ पहले ही बायो-बबल का हिस्सा बने हुए थे अब उनके संक्रमित पाए जाने के बाद वह आइसोलेशन में भेज दिए जायेंगे। इसके अलावा उनके नजदीकि संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट किया जाएगा। इस खबर को लेकर स्पोर्टस्टार ने खुलासा किया है।

जिसमें अब BCCI की मेडिकल टीम इस पूरी घटना की जांच कर रही है, वहीं बोर्ड जल्द ही इन खिलाड़ियों की जगह पर रिप्लेसमेंट का एलान भी कर सकती है। वहीं भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रही है क्योंकि नियमित उप-कप्तान लोकेश राहुल भी पहले वनडे मैच के लिए चयन को उपलब्ध नहीं होंगे।

3 अहम खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने से टीम इंडिया दुविधा में

शिखर धवन और रितुराज दोनों ही खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने से अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने पहले मैच में ओपनिंग साझेदार को लेकर एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वहीं श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर टीम के पास सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का विकल्प हालांकि मौजूद है।

वनडे सीरीज को लेकर बात की जाए तो पहला मैच जहां 6 फरवरी को खेला जाना है, वहीं अगले 2 मुकाबले 9 और 11 फरवरी को खेले जायेंगे। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसके सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं।

Advertisement