श्रीलंका क्रिकेट ने BCCI से भारत के आगामी दौरे के कार्यक्रम में बदलाव के लिए किया अनुरोध

श्रीलंका क्रिकेट ने पहले लिमिटेड ओवर्स सीरीज कराने का किया है अनुरोध।

Advertisement

Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी सीरीज में कुछ बदलाव देखे जा सकते है। खबरे आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आगामी द्विपक्षीय सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की गुजारिश की है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच फरवरी में दो टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होने वाली है।  लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब BCCI से इस कार्यक्रम में बदलाव की मांग कर रहा है।

SLC ने BCCI से अनुरोध किया हैं कि आगामी द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज के बजाय टी20I सीरीज के साथ की जाए। क्योंकि इससे उन्हें अपने खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में भेजना आसान रहेगा।

बता दें, श्रीलंका टीम फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही हैं जहां वे पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी इसलिए SLC चाहती है कि भारत दौरे की शुरुआत टी20I सीरीज के साथ हो।

भारत-श्रीलंका सीरीज में हो सकते हैं बदलाव

BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, “श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बीसीसीआई से टेस्ट मैचों के बजाय पहले टी20I सीरीज खेलने का अनुरोध किया है। श्रीलंकाई टीम भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज खेलेगी। उनके लिए एक टीम भेजना सुविधाजनक होगा। क्योंकि एक टीम पहले से ही एक बायो-बबल में होगी।“

अधिकारी ने आगे बताया, “BCCI अंतरराष्ट्रीय खेलों को अधिक से अधिक राज्य संघों को वितरित करना चाहता है। लेकिन कोविड -19 लहर ने ऐसा करना मुश्किल बना दिया है। एक निश्चित क्षेत्र में एक सीरीज को सीमित करना ज्यादा सुविधाजनक है।”

यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके इस अनुरोध को स्वीकार करता है, तो देश में कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए, उन्हें टेस्ट मैचों के स्थानों पर कुछ बदलाव करना पड़ सकता है।

बता दें, भारत-श्रीलंका सीरीज 25 फरवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होनी है। इसके बाद मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 5 मार्च से खेला जाएगा। वहीं धर्मशाला और लखनऊ में 13, 15 और 18 मार्च को तीन टी20I मैच खेले जाएंगे।

Advertisement