दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद इशांत शर्मा को किया जा सकता है टेस्ट टीम से बाहर- रिपोर्ट
इशांत शर्मा का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 11, 2021 3:11 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट से जुडी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो भारत का आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा इशांत शर्मा का अंतिम सीरीज हो सकता है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इशांत शर्मा दौरे पर शुरुआती प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक इशांत शर्मा के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा आखिरी दौरा हो सकता है क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह दूसरे गेंदबाजों को आजमाने का फैसला किया है। इशांत के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी चयनकर्ताओं के नजरों में हैं। रहाणे के एक या दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है।
BCCI अधिकारी ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान
इंडियन एक्सप्रेस के एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि, “रहाणे को उप कप्तानी से हटाकर उन्हें चेतावनी दे दी गई है। टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें ज्यादा योगदान देना होगा। यही बात पुजारा पर भी लागू होती है। वो काफी समय से टीम के साथ हैं और उनसे अहम मौकों पर बड़ी पारियों की उम्मीद होती है।
इसमें आगे कहा गया है कि, “अगर इनका प्रदर्शन इस दौरे पर अच्छा रहता है तभी इन्हें आगे टीम में शामिल किया जाएगा। छोटी-छोटी परियों से काम नहीं चलेगा, बल्कि बड़ी पारियां खेलनी होंगी। वहीं अगर इशांत की बात करें तो उनके लिए ये आखिरी दौरा हो सकता है।”
टीम इंडिया के इन नियमित खिलाड़ियों के अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, उमरान मलिक और नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक इशांत के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में भी भाग नहीं लिया था।