श्रीलंका के हालात को देखते हुए एशिया कप 2022 का आयोजन किसी और वेन्यू पर कराया जा सकता है

इस मामले में ICC की तिमाही बैठक के दौरान फैसला लिया जा सकता है।

Advertisement

Sri Lanka. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में इस बार 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच किया जाना है। इस टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस बार ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है उसे ध्यान में रखते हुए टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाना है। जिसमें अक्टूबर और नवंबर महीने में टी-20 वर्ल्ड कप होने की वजह से भी ये फैसला लिया गया, लेकिन अब एशिया को श्रीलंका से कहीं और आयोजित कराने की खबरें सामने आ रही हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल श्रीलंका में इस समय आर्थिक मंदी को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। श्रीलंका में मौजूदा राजपक्षा सरकार इस समय ऐसी स्थिति में नहीं है कि वह जरूरी सामान के आयात के लिए भी पैसे खर्च कर सके क्योंकि देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय अभी तक के सबसे निचले स्तर पर चला गया है।

जिसके चलते आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरी सामान को खरीदने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं और वहीं कई कंपनियों ने लोगों को नौकरी से भी निकालना शुरू कर दिया है। वहीं इससे पहले श्रीलंका में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के मैचों का सीधा प्रसारण भी ब्रॉडकास्टर ने रोकने का ऐलान कर दिया था।

अंतिम फैसला ICC की तिमाही बैठक में लिया जा सकता है

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में उपजे आर्थिक हालात को देखते हुए वहां से एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे वेन्यू पर कराने का फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी तरह का आखिरी फैसला नहीं लिया गया है, जिसमें वेन्यू बदलने को लेकर फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की दुबई में होने वाली तिमाही बैठक में लिया जा सकता है।

इस बार आयोजित होने वाले एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें श्रीलंका के अलावा गत-विजेता भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जहां पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं 6वीं टीम का फैसला क्वालीफाइंग राउंड के बाद किया जाएगा जो मुख्य टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 20 अगस्त से आयोजित किया जाएगा।

Advertisement