पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड, सामने आई बड़ी वजह
बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद यह इंग्लैंड टीम की घर से बाहर पहली टेस्ट सीरीज होगी।
अद्यतन - अक्टूबर 9, 2022 2:51 अपराह्न

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने निजी कारणों से दिसंबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने यह इसलिए किया है क्योंकि वह और उनकी पत्नी मौली किंग नवंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
बता दें, बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद यह इंग्लैंड टीम की घर से बाहर पहली टेस्ट सीरीज होगी। टीम ने अभी तक अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका को मात दी है।
द मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जिस दिन से अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा उसी के आसपास उनके बच्चे के जन्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है। वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड और इंग्लैंड लायंस के बीच में मुकाबला भी खेला जाएगा। 1 दिसंबर से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।’
स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के ऊपर परिवार को प्राथमिकता दी
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। इंग्लैंड ने इस गर्मी में अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी फिर भारत को आखिरी टेस्ट में हराया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। टीम ने पिछले सात टेस्ट मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है और इसमें स्टूअर्ट ब्रॉड ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को शुरुआत काफी अच्छी दी है और पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी काफी खेलगी। बता दें, हाल ही में संपन्न हुई 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-3 से मात दी और अब ऐसा ही प्रदर्शन वह टेस्ट सीरीज में करना चाहेंगी। टीम के सभी खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं।
इंग्लैंड टीम इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को जीतने की योजना बना रही होगी। इस बड़े टूर्नामेंट के बाद ही टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।