आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, जल्द होगा टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, जल्द होगा टीम का ऐलान

हार्दिक पांड्या को पीठ की समस्याओं से काफी परेशानी हुई है, सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ टी20ई सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे हैं, जहां भारत कैरिबियाई टीम के खिलाफ त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। वहीं टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टी20 सीरीज भी खेलेगी। बता दें इन सीरीज के बाद भारत आयरलैंड दौरे के लिए जाएगा।

वहीं आयरलैंड दौरे को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। दरअसल इस सीरीज के लिए सूर्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। दरअसल ख़बरों की मानें तो मैनेजमेंट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट देना चाहती है और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

सूर्यकुमार यादव को आयरलैंड दौरे के लिए भारत की कप्तानी सौंपी जा सकती

दरअसल पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि वह किसी भी तरह का जोखिम लें क्योंकि टीम फिलहाल उनकी चोट का जोखिम नहीं उठा सकती। इस प्रकार, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव के आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में टीम का नेतृत्व करने की बहुत संभावना है।

बता दें हाल ही में वह इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे। उन्होंने इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपनी टीम की कमान संभाली है और इस प्रकार उनके पास इसका अनुभव है। वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में पहली बार मौका मिल सकता है। बता दें वह आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।

बता दें भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज दौरे के बाद अगस्‍त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी। जहां भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दरअसल इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्‍त से होगी और 23 अगस्‍त को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि आयरलैंड दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना ये जा रहा है कि भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी नजर आएंगे। दरअसल सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए रेस्ट दिया जा सकता है।

यहां पढ़ें : सच में टीम इंडिया के खिलाड़ी मुकेश कुमार का ये वीडियो देख, आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे

close whatsapp