साल 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज कर सकता संयुक्त रूप से आयोजित वहीं भारत को मिल सकती है 2031 वनडे वर्ल्ड मेजबानी

साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों के साथ 55 मैच खेले जायेंगे।

Advertisement

T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सफल आयोजन के साथ अब आने वाले बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भी कई देश अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) भी अपने देश में आईसीसी इवेंट को आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। यदि यहां पर यह टूर्नामेंट आयोजित कराने का फैसला लिया जाता हो आर्थिक तौर पर यह काफी लाभदायक भी साबित हो सकता है, लेकिन अभी तक USA में क्रिकेट को लेकर वहां के लोगों में वैसी दिलचस्पी देखने को नहीं मिली है।

Advertisement
Advertisement

एक खबर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) आने वाले ग्लोबल इवेंट्स में से कुछ की मेजबानी USA को देने पर विचार कर रहा है। साल 2024 से लेकर 2031 के बीच पुरुषों के आईसीसी इवेंट्स काफी का आयोजन होगा। जिसकी शुरुआत साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड होगी जहां साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीम हिस्सा लेने के साथ 45 मैचों का आयोजन होगा वहीं साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीम हिस्सा लेंगी वहीं 55 मैचों का आयोजन किया जाएगा।

क्रिकबज्ज में आई एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी USA को दी जा सकती है, जिसमें वह क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ इस इवेंट का मिलकर आयोजन कर सकता है। जिसको लेकर दोनों बोर्ड साथ में इसके आयोजन के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो तक के टी-20 वर्ल्ड कप का यह सबसे बड़ा इवेंट मैचों के लिहाज से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा।

पाकिस्तान और भारत सहित अन्य देश दूसरे इवेंट के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं

आईसीसी ने पहले ही यह बता दिया था कि उसकी योजना अमेरिका में भी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना है। इसके अलावा साल 2027 और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड और वहीं साल 2026, 2028 और 2030 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अन्य देश मेजबानी को लेकर अपना दावा पेश कर रहे हैं। इसके अवावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साल 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेला जाना है।

अन्य देशों के मेजबानी के दावों को लेकर बात की भारत साल 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन को लेकर देख रहा है, जो इस साइकल का आखिरी इवेंट भी होगा। इसके अलावा भारत इस बीच अन्य आईसीसी टूर्नामेंट की भी मेजबानी कर सकता है, लेकिन वह कौन सा फॉर्मेट होगा इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है।

Advertisement