USA की मेजर लीग क्रिकेट ने इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली को पेश की शानदार डील- रिपोर्ट्स 

अली को सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने दो साल की डील की पेशकश की है। 

Advertisement

Moeen Ali (Photo by Simon Marper – Getty Inages)

यूएस के आगामी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) ने लीग का हिस्सा बनने के लिए एक और इंग्लिश खिलाड़ी को डील की पेशकश की है। गौरतलब है कि मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन 13 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

अगर टेलीग्राफ की एक खबर की मानें तो आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स अपने टीम के खिलाड़ी मोईन अली को मेजर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए दो साल की डील की अनुमति प्रदान कर सकती है।

अगर यह डील संभव होती है तो वह आगामी एमएलसी टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सुपर किंग्स के मालिकाना हक वाली साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में मोईन अली जोबार्ग सुपर किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं।

दूसरी ओर आपको मोईन अली के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो वह खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में 74 टी-20 मैचों में 1076 रन बनाने के अलावा 42 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। तो वहीं इस अनुभव के साथ वह मेजर लीग क्रिकेट में सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

MLC में डील के बाद अली का ईसीबी के साथ रिश्ता हो सकता है प्रभावित

हालांकि, अगर एमएलसी फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स और मोईन अली के बीच डील फाइनल होती है तो यह अली और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के रिश्तों के बीच खटास पैदा कर सकती है। इसके अलावा उन्हें ना सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट खोना पड़ सकता है बल्कि आगामी वर्ल्ड कप में वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा शायद ही बने।

दूसरी ओर आपको मोईन अली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आंकड़ों के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट, 129 वनडे और 74 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 2914 टेस्ट और 2212 वनडे रन बनाए हैं।

Advertisement