अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे उस्मान ख्वाजा!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 571 रन बनाए।
अद्यतन - मार्च 13, 2023 11:19 पूर्वाह्न

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बनाए थे। फिर जवाब में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारी के बदौलत बोर्ड पर 571 रन लगा दिए। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा फील्डिंग के दौरान बाउंड्री के पास कैच पकड़ने की कोशिश करते वक्त चोटिल हो गए थे।
चोटिल होने के बाद उस्मान ख्वाजा फील्डिंग करते हुए भी नजर नहीं आए। वहीं चौथे दिन के अंत में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने नहीं उतरे। इसके बाद अभी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस्मान ख्वाजा टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी फील्डिंग करते हुए नहीं दिखेंगे।
ज्यादा ही गंभीर है उस्मान ख्वाजा की चोट
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 180 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और मैथ्यू कुह्नमैन ओपनिंग करने उतरे। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उस्मान ख्वाजा की चोट ज्यादा ही गंभीर है।
ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने News Corp से बात करते हुए बताया कि उस्मान ख्वाजा को स्कैन के लिए ले जाया गया है। ‘उनके बाएं पैर के घुटने के ठीक नीचे दर्द है। जिसका आंकलन किया जा रहा है, उन्हें MRI स्कैन के लिए ले जाया गया है।’
चौथे टेस्ट मैच के फाइनल दिन का हिस्सा बनने के लिए उस्मान ख्वाजा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। जिसके बाद ही टीम मैनेजमेंट कुछ फैसला ले पाएगी। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश यही होगी की वह पांचवे दिन पूरी बल्लेबाजी करें और टेस्ट को ड्रॉ पर खत्म कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन फिलहाल ये मैच ड्रॉ की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया को इस वक्त न्यूजीलैंड की जरूरत पड़ने वाली है। न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हरा देती है तो भारत WTC फाइनल में पहुंच जाएगी।