आईपीएल 2023: लखनऊ में हुई झड़प के बाद लगे जुर्माने की एक फूटी कौड़ी तक नहीं भरेंगे कोहली-गंभीर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: लखनऊ में हुई झड़प के बाद लगे जुर्माने की एक फूटी कौड़ी तक नहीं भरेंगे कोहली-गंभीर!

आईपीएल में खिलाड़ियों की मैच फीस अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह पहले से तय नहीं होती है।

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit- Twitter)
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit- Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 1 मई को लखनऊ में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के विवादास्पद 43वें मैच को लेकर प्रतिक्रियाएं और खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मैच के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर अशोभनीय कलह हुआ, जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है।

इस विवाद की फुटेज देखकर तो ऐसा लगा जैसे कोहली और गंभीर के बीच बस हाथापाई होने की रह गई थी, जिसकी कीमत दिल्ली के दोनों दिग्गजों को चुकानी पड़ी। दरअसल, BCCI ने 2 मई को इस मामले में शामिल सभी खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया। कोहली और गंभीर पर उनकी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया, जबकि LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया, जिनके और RCB स्टार के बीच गाली गलौज हुई थी।

खिलाड़ियों को जुर्माना अपनी जेब से नहीं भरना होता है!

इन तीनो खिलाड़ियों पर BCCI द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद, प्रशंसकों के बीच चर्चा हो रही है कि प्रत्येक खिलाड़ी को कितना जुर्माना भरना होगा और क्या यह राशि उनके वार्षिक वेतन से काटी जाएगी? जिसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, विराट कोहली जुर्माने की राशि अपनी जेब से नहीं भरेंगे, क्योंकि आईपीएल में चलन है कि ज्यादातर फ्रेंचाइजियां में अपने खिलाड़ियों के जुर्माने का भुगतान खुद करती है।

यही चीज नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर पर भी यही लागू होती है, जिसका मतलब है कि जो भी जुर्माने की राशि होगी, वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भरेगी। आपको बता दें, आईपीएल में खिलाड़ियों की मैच फीस अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह पहले से तय नहीं होती है, क्योंकि यह विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करती है, जैसे खिलाड़ी की नीलामी कीमत, खिलाड़ी द्वारा उस सीजन में खेले गए मैचों की संख्या और खिलाड़ी की वास्तविक सैलरी अगर फ्रेंचाइजी ने उसे रिटेन किया है।

उदाहरण के लिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कथित तौर पर कोहली को एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए वेतन देते हैं, इसलिए उनकी प्रति मैच फीस टीम द्वारा इस सीजन में खेले जाने वाले मैचों की संख्या पर निर्भर करेगी। RCB के एक सूत्र ने क्रिकबज के हवाले से बताया: “खिलाड़ी टीम के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा देते हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, इसलिए हम उनके वेतन से जुर्माना नहीं काटते हैं।”

close whatsapp