साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में BCCI ले सकती है, विराट कोहली को आराम देने का फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में BCCI कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को भी आराम देने का फैसला कर सकती है।

Advertisement

Virat Kohli of India. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त हो जायेंगे। टीम को सबसे पहले घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी जिसका पहला मैच 9 जून को खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इस सीरीज को लेकर अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, कि कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आराम देने का फैसला कर सकता है। इसमें सबसे पहला नाम इस समय बेहद ही खराब दौर से गुजरने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है, क्योंकि वह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

वहीं टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड के दौरे पर भी रवाना होना और BCCI इससे पहले विराट को लेकर किसी तरह का खतरा उठाना नहीं चाहती है। जिसके बाद राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का चयन करने के दौरान कोहली को आराम देने का फैसला कर सकते हैं।

NDTV में छपे एक BCCI ऑफीशियल के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, विराट कोहली को लेकर यह कहा जा सकता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम दिए जाने का फैसला किया जा सकता है। वह इस समय काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें बायो-बबल में लगातार रहना भी आसान काम नहीं है। जिसमें कोहली के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों को लेकर ऐसा फैसला किया जा सकता है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल सहित अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को भी दिया जा सकता आराम

इस समय विराट कोहली मौजूदा IPL सीजन में एक काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी को छोड़ने के बाद भी उनके फॉर्म में किसी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। जिसको लेकर क्रिकेट जगत के कुछ महान खिलाड़ी जिसमें रवि शास्त्री और माइकल वॉन भी शामिल हैं, उन्होंने कोहली को ब्रेक पर जाने की सलाह दी।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिनका भी बल्ला IPL के इस सीजन में खामोश ही दिखा है उनको भी आराम दिया जा सकता है। वहीं इसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत का नाम भी शामिल है ताकि इन सभी अहम खिलाड़ियों को इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले जरूरी एक ब्रेक मिल सके।

Advertisement