World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लग सकता है, दरअसल इस टीम के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं।

Advertisement

Wanindu Hasaranga (Image Source: Twitter)

बस कुछ ही दिनों में वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बीच श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टीम के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि, लंका प्रीमियर लीग में लगी चोट के बाद से टीम से बाहर चल रहे हसरंगा एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

ऐसे में श्रीलंका की परेशानी और बढ़ सकती है। चोटिल होने के कारण उनके खेलने पर अब संशय बना हुआ है। श्रीलंका टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए 26 September को भारत के लिए रवाना होने वाली है। ऐसे में हसरंगा की वापसी को लेकर अब संशय बन गया है।

दरअसल हसरंगा पहले से ही रिहैब की प्रक्रिया में हैं लेकिन वह एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स के सामने उनके रिप्लेसमेंट को चुनने को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बात दें वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले हसरंगा के चोटिल होने से उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना वक्त लगेगा इसपर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

 वानिंदु हसरंगा इसी चोट के कारण हाल ही में खेले गए एशिया कप का भी हिस्सा नहीं थे

बता दें हसरंगा इसी चोट के कारण हाल ही में खेले गए एशिया कप का भी हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट के पास हसरंगा के रिप्लेसमेंट की घोषणा करने के लिए बस चार दिन ही और हैं, क्योंकि विश्व कप के लिए सभी टीमों को फाइनल स्क्वॉड 28 सितंबर तक प्रस्तुत करनी है।

दरअसल वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह अहम गेंदबाज होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी हैं। वह श्रीलंका की टीम में बल्लेबाजी क्रम में निचलेक्रम में बल्लेबाज के तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यहां पढ़ें: Gautam Gambhir ने बताया Suryakumar Yadav के लिए कौन सी बैटिंग पोजीशन होगी बेस्ट, कहा- SKY से अच्छा परफॉरमेंस कराना है तो……

Advertisement