रिपोर्ट्स: महिला IPL के पहले सत्र में 5 टीमें आपस में भिड़ेंगी, सामने आई कुछ अहम अपडेट

दो वेन्यू पर खेला जाएगा महिला आईपीएल का पहला सीजन।

Advertisement

Women’s IPL. (Photo Source: Twitter)

आगामी महिला IPL के पहले सत्र को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें, यह शानदार टूर्नामेंट अगले साल महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो BCCI इस बेहतरीन टूर्नामेंट के पहले सत्र में 5 टीमों की योजना बना रही है।

Advertisement
Advertisement

सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलने पड़ेंगे और उसके बाद जो टॉप की टीम होगी वो सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और उसमें जो जीतेगा वो फाइनल के लिए प्रवेश करेगा।

इस महिला IPL की सबसे खास बात यह रहेगी कि सभी टीमों की प्लेइंग XI में 5 विदेशी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, जिनमें से चार ICC के पूर्ण सदस्य देशों के होंगे और एक एसोसिएट देश का होगा। इस खबर के बाहर आते ही तमाम एसोसिएट देश भी काफी खुश है, इससे उनके देश के खिलाड़ियों को भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए मौका मिलेगा। बता दें, पुरुष IPL में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को आप अपनी प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं लेकिन महिला IPL के इस सत्र में आप 5 विदेशी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच टीमों की बात करें तो BCCI जोन को देखते हुए दो विकल्पों पर विचार कर रही है जिसमें उत्तर (धर्मशाला/जम्मू), दक्षिण (कोच्चि/विजाग), मध्य (इंदौर/नागपुर/रायपुर), पूर्व (रांची/ कटक), पूर्वोत्तर (गुवाहाटी) और पश्चिम (पुणे/राजकोट) शामिल है।

दो जगहों पर खेले जाएंगे महिला IPL के पहले सत्र के मुकाबले

BCCI पदाधिकारियों ने अभी तक टीमों पर निष्कर्ष नहीं निकाला है और अभी इस टूर्नामेंट के मैदानों की घोषणा नहीं की है,लेकिन आशंका लगाई जा रही है कि 2 जगहों में पहले सत्र के मुकाबले खेले जाएंगे। जहां एक तरफ इस बार के पुरुष IPL में अपने घर और दूसरे के घर में मुकाबले होंगे (जैसे कोविड से पहले IPL के मैच खेले जाते थे), वैसा महिला IPL में देखने को नहीं मिलेगा।

पहला हाफ एक जगह पर खेला जाएगा और फिर दूसरा हाफ दूसरे वेन्यू में शिफ्ट हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 टीमों के मैदानों में से किसी दो टीम के मैदानों में 2023 महिला IPL खेला जाएगा वहीं 2024 सत्र दो अलग-अलग जगहों पर होगा।

Advertisement