अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के चयन से खुश नहीं हैं राशिद लतीफ 

लतीफ का मानना है कि नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों का करियर खतरे में डाल रहा है। 

Advertisement

Pakistan cricket Team and Rashid Latif (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि लतीफ के अनुसार जो टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी हैं उसे डूब कर मर जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पीसीबी ने इस सीरीज के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिसमें कप्तान बाबर आजम, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और फखर जमां जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

तो वहीं इस सीरीज के लिए ऑल राउंडर शादाबा खान को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उससे राशिद लतीफ कुछ खास खुश नहीं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

राशिद लतीफ ने ये क्या कह दिया

बता दें कि क्रिकेट पाकिस्तान (cricketpakistan) के एक कोट के अनुसार राशिद लतीफ ने कहा- हमारे खिलाड़ी लंबे समय के बाद आईसीसी रैंकिंग में शामिल हो रहे हैं और पुरस्कार जीत रहे हैं। बाबर और शाहीन ने आईसीसी पुरस्कार जीते, पर वे (पीसीबी) इसे पचा नहीं पा रहे हैं।

लतीफ ने आगे कहा- बोर्ड उन्हें आराम दे रहा है जिन्हें आराम की जरूरत नहीं, 70 -80 साल के उन लोगों को आराम की जरूरत है जो टीम चुन रहे हैं। अब वे आगे पाकिस्तान टीम का भाग्य तय करेंगे। अब बम आराम से कह सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शांति से आराम करना चाहिए।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम:

शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब (पेशावर जाल्मी), शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान

रिजर्व – अबरार अहमद, हसीबुल्लाह और उस्मा मीर

Advertisement