‘मुझे पता था कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा’- रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन पर बोले रिकी पोंटिंग

नागपुर टेस्ट मैच में जडेजा ने 7 विकेट किए थे अपने नाम।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी अब तक बिल्कुल पूरी तरह सही साबित होती हुई नजर आई है।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही रिकी पोंटिंग ने कहा था कि इस सीरीज में रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए काल साबित होंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में गेंद के साथ 7 विकेट लिए जबकि बल्ले से भी 70 रनों का अहम योगदान दिया।

रिकी पोंटिंग ने पहले ही कर दी थी यह भविष्यवाणी

दरअसल चोट के बाद वापसी करते हुए जडेजा ने शानदार वापसी की। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट निकाले जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जडेजा ने बल्ले से भी 70 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल को जारी रखते हुए दो अहम विकेट निकाले।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, “पिछले हफ्ते फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी वापसी देखी थी और उन्होंने शायद 11 विकेट हासिल किए थे। जैसे ही मैंने देखा कि मुझे पता था कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना बनेंगे। वो जिस लाइन-लेंथ पर गेंद फेंकते हैं जिस तरह से उनकी कुछ गेंदें घूमती है और कुछ सीधी रहती है वो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है।”

जडेजा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे- रिकी पोंटिंग

रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 में चोटिल होकर बाहर हो गए थे, उसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी बाहर होना पड़ा था। जडेजा ने जनवरी में रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की जहां उन्होने शानदार खेल दिखाया। रिकी पोंटिंग ने रवींद्र जडेजा को लेकर आगे बात करते हुए कहा कि जडेजा पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, “अगर जडेजा पूरी तरह से फिट रहते हैं और वह चार टेस्ट मैचों में लगातार खेले तो मुझे लगता है कि वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। क्योंकि वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार स्टंप्स पर गेंदबाजी करते हैं।”

Advertisement