IPL 2024: रिकी पोंटिंग का लड़का भी है काफी अच्छा गेंदबाज, राहुल तेवतिया को गेंदबाजी कर लेना चाहता है इस शानदार टूर्नामेंट का कॉन्ट्रैक्ट

गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है और इसके कैप्शन पर लिखा है 'जूनियर पोंटिंग बनाम तेवतिया।'

Advertisement

GT vs DC (Pic Source-X)

आज यानी 17 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस शानदार मैच के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने बेटे फ्लेचर को भी अभ्यास सत्र में लाए थे।

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रिकी पोंटिंग अपने बेटे फ्लेचर को कह रहे हैं कि वो गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया को गेंदबाजी करें। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेवतिया फ्लेचर से पूछ रहे हैं कि क्या वो बल्लेबाज है या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर। इस पर फ्लेचर ने कहा कि वो तेज गेंदबाज है। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि आप अपने आप को साबित करें।

गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है और इसके कैप्शन पर लिखा है ‘जूनियर पोंटिंग बनाम तेवतिया।’ फ्लेचर ने राहुल तेवतिया को काफी अच्छी गेंदे फेंकी और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने भी इस पर बेहतरीन शॉट्स जड़े।

यह रही वीडियो:

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने PTI से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वो काफी खुश है कि ऋषभ पंत वापसी कर चुके हैं। बता दें, ऋषभ पंत ने अभी तक आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिकी पोंटिंग का यह भी मानना है कि ऋषभ पंत को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।

फिलहाल आईपीएल 2024 की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दिल्ली टीम 9वें पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस ने 6 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि टीम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात से अंकों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।

Advertisement