रिकी पोंटिंग के इस निर्णय के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स अपने होम मैच दिल्ली में खेलेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग के इस निर्णय के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स अपने होम मैच दिल्ली में खेलेगी

Ricky Ponting. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
Ricky Ponting. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सभी टीम अपने कुछ होम मैच किसी दूसरे मैदान में भी खेलने के लिए जाती थी. जिसमे छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी कुछ मैच करवाएं गयें थे लेकिन इस मैच को अधिक दर्शक मैदान में देखने के लिए नहीं पहुंचे थे. इस आईपीएल सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपना एक भी होम मैच फ़िरोज़शाह कोटला के अलावा किसी दूसरे मैदान में नही खेलेगी जिसके पीछे की वजह कोच रिकी पोंटिंग का निर्णय बातायाबताया जा रहा है,

हर साल आईपीएल में ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि अधिक से अधिक लोगों को आईपीएल का मजा मिल सके और इसी कारण इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की अपने तीन मैच मोहाली में खेलेगी क्योंकी चंडीगढ़ एयरपोर्ट में इस समय मेंटिनेंस का काम चल रहा है और इस वजह से उन्हें अपने बाकी के मैच राजकोट दूसरे होम ग्राउंड पर खेलने पड़ेंगे.

पोंटिंग ने किया निर्णय

इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग निभा रहे है और उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए इस बारे में कहा कि “हमने अपने सभी घरेलू मैच दिल्ली में खेलने का निर्णय इस वजह से लिया क्योंकी कोटला हमारा गढ़ है और कोई भी दूसरी टीम इस मैदान में खेलते समय दबाव महसूस करेगी हमारा.”

पोंटिंग के खिलाफ नहीं जाना चाहते है

इस तरह की खबरे आ रही थी कि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की फ्रेंचाइजी अपने 2 मैच दिल्ली से बाहर लखनऊ में कराना चाहती थी लेकिन मैनजमेंट ने ऑस्ट्रेलियन कप्तान के इस निर्णय के खिलाफ ना जाना ही बेहतर समझा और उन्होंने दिल्ली में ही अपने सभी मैच खेलने पर सहमती जताई क्योंकि उन्हें अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है.

क्या गंभीर – पोंटिंग की जोड़ी कमाल कर पायेगी

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इस सीजन कप्तानी का भार दो बार आईपीएल की ट्राफी उठा चुके गौतम गंभीर कर रहे है, जिस कारण इस टीम का काफी तवज्जो मिलने वाली इस आईपीएल सीजन में. गंभीर आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे अच्छे कप्तानों में से एक है और इस बार गंभीर के साथ रिकी पोंटिंग भी उनका सहयोग करने के लिए मौजूद रहेंगे जिसका लाभ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को मिल सकता है.

close whatsapp