अफगानिस्तान के खिलाफ रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम में करना चाहते हैं बड़ा बदलाव
रिकी पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग XI में शामिल किया जाए, इससे दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी मजबूती देखने को मिल सकती है।
अद्यतन - नवम्बर 4, 2022 1:31 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया टीम को अपना आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण ग्रुप 12 स्टेज का मुकाबला आज यानी 4 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। बता दें, मेजबान को अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा।
इसी मैच को लेकर टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा सुझाव दिया है। उनके मुताबिक इस मुकाबले में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को प्लेइंग XI से हटाकर कैमरन ग्रीन को शामिल करना चाहिए। बता दें, रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया हुआ है। उन्हें बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है।
रिकी पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग XI में शामिल किया जाए, इससे दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी मजबूती देखने को मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने MCG में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘ अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको तेजी से शुरुआत करनी है तो चयनकर्ताओं पर काफी दबाव होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए। कमिंस को लेकर काफी लोग कई चीजें बोल रहे हैं लेकिन मैं यह कहूंगा कि वो हमेशा सबसे मुश्किल ओवर फेंकने आते हैं। शुरुआत में और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं है।’
तैयारी को लेकर कोई भी बहाना नहीं चल सकता: रिकी पोंटिंग
बता दें, ग्रुप 1 में इंग्लैंड 5 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं वही ऑस्ट्रेलिया के भी 5 अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से खराब है और इसी वजह से वो तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा।
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘अगर वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई तो उनसे कुछ सवाल जरूर पूछे जाएंगे। मैं खुद उन्हें टॉप 3 पर देख रहा था। पिछले सत्र के टी-20 वर्ल्ड कप की बात अलग थी, हमनें अलग परिस्थितियों में खेला था और उसमें जीत दर्ज की थी यहां तो अपना ही घर है और अगर आप मेजबानी करके हार जाए तो लोग तो आपसे सवाल पूछेंगे ही। तैयारी को लेकर कोई भी बहाना नहीं चलेगा।’