एशिया कप 2022 में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में किस टीम को मिलेगी जीत इसको लेकर रिकी पोंटिंग ने कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में किस टीम को मिलेगी जीत इसको लेकर रिकी पोंटिंग ने कही यह बात

एशिया कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच में 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है।

Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)
Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर अभी से रोमांच साफतौर पर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी जो मौजूदा समय में क्रिकेट जगह की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता में से एक है। दोनों ही टीमों के बीच में यह अहम मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा जहां पर साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने भारत को एकतरफा 10 विकेट से मात दी थी।

इस अहम मुकाबले को लेकर अभी से कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने अनुमान को जाहिर करना शुरू कर दिया है। जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आखिर इस मैच में किस टीम के जीतने की उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीद है। बता दें कि एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी मुकाबला देखने को मिलेगा जहां पर मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

3 बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के जीतने के सबसे चांस हैं। पोंटिंग के अनुसार इस बार भी कप भारत के हाथों में जाते हुए देखने को मिल सकता है क्योंकि उनकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।

ICC रिव्यू में संजना गणेशन के साथ बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत के जीतने की संभवना पर पूरी तरह से कायम हूं। मैं इसमें पाकिस्तान टीम को किसी तरह से कमजोर नहीं बता रहा हूं लेकिन भारत के पास मौजूदा टीम में एक से एक शानदार सुपरस्टार खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टीम को दबाव भरे मैचों में जीत दिला सकते हैं। भारतीय टीम की गहारई बाकियों के मुकाबले काफी शानदार है और मुझे लगता है कि वह एशिया कप को फिर से जीतने में कामयाब होंगे।

टेस्ट क्रिकेट में भी दोनों ही टीमों की भिड़ंत काफी रोमांचक हो सकती है – रिकी पोंटिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच में पिछले 1 दशक से राजनीतिक हालात के चलते द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है। जिसके चलते एशियाई क्रिकेट जगत की इन 2 बड़ी टीमों की भिड़ंत अक्सर वर्ल्ड टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही देखने को मिलती है। वहीं दोनों ही टीमों के बीच में इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट मैच भी देखने को नहीं मिल पाता।

इसी को लेकर पोंटिंग ने कहा कि, जब मैं प्रतिद्वंदिता की बात करता हूं तो उसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज अलग स्तर पर देखने को मिलती है। मैं हमेशा इस बात को लेकर सोचता हूं कि यदि टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना है तो उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच में भी मुकाबला खेला जाना चाहिए। क्योंकि इसे देखने के लिए फैंस हमेशा तैयार दिखेंगे।

close whatsapp