मुंह की खानी पड़ी रिकी पोंटिंग को, उल्टे पड़े बोल-वचन
अद्यतन - जनवरी 8, 2019 9:45 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया से जब भी सीरिज शुरू होती है तो उसके पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माहौल बनाना शुरू कर देते हैं। वे विरोधी टीम के बारें में नकारात्मक बातें शुरू कर देते हैं। विरोधी टीम के खास खिलाड़ी को निशाने पर लेकर उसकी उपलब्धि को कमतर आंकते हैं ताकि उस खिलाड़ी का मनोबल टूट जाए और इसका असर उसके प्रदर्शन पर हो। ऑस्ट्रेलिया की टीम की मदद इस तरह से मीडिया और पूर्व खिलाड़ी भी करते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरिज शुरू होने के पहले भी इस तरह की हरकत शुरू हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बोल-वचन शुरू हो गए। पोंटिंग ने दावे करना शुरू कर दिए कि सीरिज तो ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा और वो भी 2-1 से। उनका मानना था कि ऑस्ट्रेलिया को कोई परेशानी नहीं होगी।
विराट पर भी पोंटिंग ने दबाव बनाया। मजाक उड़ाते हुए कहा कि विराट से ज्यादा रन तो उस्मान ख्वाजा बना लेंगे। यानी सीधे-सीधे उन्होंने ख्वाजा को बेहतर बल्लेबाज बता दिया।
पोंटिंग के बोल वचन उल्टे पड़े गए। सीरिज ऑस्ट्रेलिया की बजाय भारत ने जीत। वो भी 2-1 से। रन ख्वाजा के मुकाबले विराट ने ज्यादा बनाए। ख्वाजा ने 198 रन बनाए और विराट ने 282 रन टेस्ट सीरिज में बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई विराट पर फोकस करते रहे और चेतेश्वर पुजारा पर ध्यान ही नहीं दिया। पुजारा ने ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीरिज में ऑस्ट्रेलियाइयों को परेशान कर दिया।पोटिंग को मुंह की खानी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरिज जीतने वाली भारत पांचवीं टीम
ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरिज में हराना बेहद मुश्किल काम है। केवल पांच टीम ही ऐसा कर पाई है। इंग्लैंड ने यह कारनामा 13 बार, वेस्ट इंडीज ने 4 बार, दक्षिण अफ्रीका ने 3 बार, न्यूजीलैंड और भारत ने एक-एक बार यह काम किया है। विराट कोहली ने 4 सीरिज घर के बाहर जीत कर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है।