टी-20 वर्ल्ड कप: रिले रूसो का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम सुपर 12 चरण के लिए एकदम तैयार है - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप: रिले रूसो का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम सुपर 12 चरण के लिए एकदम तैयार है

दक्षिण अफ्रीका का अंतिम अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढने के बाद भी रिले रूसो को लगता है कि टीम की तैयारियां पर्याप्त है।

Rilee Rossouw (pic source-twitter)
Rilee Rossouw (pic source-twitter)

तेंबा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप के अपने शुरुआती अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं उनका दूसरा प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था।

लेकिन इस सब के बीच साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रूसो ने बड़ा बयान देते हुए सभी को चौंका दिया है। उनका मानना है कि टी-20 विश्व टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण से पहले उनकी टीम एकदम तैयार है और टूर्नामेंट में अपनी टीम की आगे बढ़ने की संभावनाओं को लेकर वह आश्वस्त हैं।

मैं विश्व कप से ठीक पहले गेंद को हिट कर रहा हूं: रिले रूसो

टी-20 विश्व कप में अपने पहले मैच से पहले रूसो ने कहा है कि ‘हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का ज्यादा समय नहीं मिला है, लेकिन टीम आश्वस्त और तैयार हैं क्योंकि टीम ने पिछले कुछ महीनों में काफी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी जड़ने वाले रिले रूसो ने कहा कि ‘मेरे लिए कुछ रन बनाना और बीच में कुछ समय बिताना, मेरे लिए बहुत अच्छा था। कोई भी बल्लेबाज इसे पसंद करेगा, खासकर एक बड़े टूर्नामेंट से पहले। अपने फॉर्म को जारी रखना और यह जानना बहुत अच्छा है कि मैं हिट कर रहा हूं।’ बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को ग्रुप बी की शीर्ष टीम के साथ खेलेगी।

इसके अलावा रिले रूसो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते कहा कि ‘दुर्भाग्य से, यह (बारिश) कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन टीम ने इनडोर प्रशिक्षण में एक अच्छा बदलाव किया है, टीम बहुत आश्वस्त है। हमने पिछले कुछ हफ्तों में काफी क्रिकेट खेला है, विशेष रूप से सभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट के साथ। हमारे पास खेल का बहुत समय है, लेकिन लड़के पहले मैच के लिए तैयार हैं।’

टी-20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

तेंबा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, रिले रूसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स

 

close whatsapp