KKR टीम के रिंकू सिंह ने बोली ऐसी फनी अंग्रेजी, फ्लाइट में मौजूद खिलाड़ी हंस पड़े
KKR टीम ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक वीडियो किया है शेयर।
अद्यतन - मार्च 31, 2024 3:58 अपराह्न

KKR टीम इस समय IPL 2024 में विजय रथ पर सवार है, जहां टीम एक के बाद एक मैच अपने नाम कर रही है। जिसके बाद पूरी टीम का मूड काफी ज्यादा अलग है और सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इस बीच टीम का फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू सिंह का मस्ती भरा अंदाज नजर आया है।
कितने मैच जीते हैं KKR टीम ने अभी तक?
IPL 2024 में KKR टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं, जहां इन दोनों ही मैचों को अय्यर की टीम ने अपने नाम किया है। पहले मैच में KKR ने SRH को माते देते हुए जीत के साथ खाता खोला था, तो दूसरे मैच में कोलकाता टीम ने RCB के खिलाफ जीत अपने नाम की और दिखा दिया की उनकी टीम पुरानी अवतार में लौट रही है और काफी शानदार क्रिकेट खेल रही है।
KKR टीम के खिलाड़ियों की मस्ती अलग लेवल पर होती है
*KKR टीम ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक वीडियो किया है शेयर।
*इस वीडियो में रिंकू सिंह और बल्लेबाज रसेल मस्ती करते हुए आए नजर।
*जहां वीडियो में दोनों बल्लेबाज SRK का गाना गाते हुए दिख रहे हैं।
*साथ ही रिंकू अंग्रेजी में बात कर रहे हैं, मस्ती भरा नजर आ रहा है माहौल।
ये वीडियो शेयर किया है KKR टीम ने सोशल मीडिया पर
फ्लाइट में चल रहा था सेल्फी लेने का अलग ही खेल
गौतम गंभीर के आते ही बदल गए हैं इस टीम के तेवर
इस साल के सीजन के लिए गौतम गंभीर की KKR टीम में एंट्री हुई है, जहां वो टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हैं। वहीं गंभीर जब से अपनी पुरानी टीम का हिस्सा बने हैं, तब से टीम के तेवर पूरी तरह बदल चुके हैं और ये टीम हर मुकाबले में डटकर खेल रही है। जब गंभीर खुद KKR के लिए बतौर कप्तान खेलते थे, तो वो टीम को खिताब जीता चुके हैं और इसलिए उनकी टीम में वापसी हुई है।