Team India के ड्रेसिंग रूम से सामने आया गजब वीडियो, Rinku Singh कर रहे थे पूरी नौटंकी
पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिया सभी खिलाड़ियों को संदेश।
अद्यतन - जुलाई 15, 2024 11:13 पूर्वाह्न
T20 क्रिकेट में Team India का विजय रथ जारी है, जहां अब युवा खिलाड़ियों से लबरेज भारतीय टीम ने Zimbabwe को टी20 सीरीज में मात दी है। वहीं इस जीत के बाद युवा खिलाड़ियों में अलग ही जोश था, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो आया है और ये वीडियो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है।
आखिरी टी20 मैच में भी किया Team India ने अपने नाम
Zimbabwe के खिलाफ टीम इंडिया ने ये टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की है, वहीं इस आखिरी टी20 मैच में भी गिल की टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। इस दौरान दुबे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था, तो संजू ने अर्धशतक अपने नाम किया था और मुकेश कुमार ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर टीम का काम आसान किया था।
सीरीज जीत के बाद ये सब हुआ Team India के ड्रेसिंग रूम में
*Team India के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिया सभी खिलाड़ियों को संदेश।
*जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में दिया गया फील्डर ऑफ द सीरीज का खास मेडल।
*रिंकू सिंह को मिला फील्डर ऑफ द सीरीज का ये खास मेडल, साथ ही दी स्पीच।
*अपनी स्पीच के दौरान रिंकू सिंह बार-बार बस God’s Plan वाली लाइन बोल रहे थे।
Team India के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया है सामने
टी20 ट्रॉफी के साथ टीम के युवा खिलाड़ियों की तस्वीर
अब लंका दौरे की बारी है
जी हां, अब टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। वहीं इस दौरे से गौतम गंभीर टीम के साथ बतौर हेड कोच जुड़ेंगे, साथ ही इस सीरीज में आपको विराट और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में और केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वैसे विराट-रोहित एक लंबे ब्रेक पर है और दोनों अपने परिवार के साथ नें समय बिता रहे हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए दोनों की टीम इंडिया में वापसी होगी।