रिंकू सिंह में नजर आ रहा है अलग ही जोश, इस बार फिर से उड़ाने वाले हैं गेंदबाजों के होश
केकेआर टीम के सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का नया वीडियो शेयर किया है।
अद्यतन - Mar 6, 2025 6:30 pm

आईपीएल के महज एक मैच ने रिंकू सिंह के करियर को पूरी तरह बदल दिया था, जिसके बाद उनका टीम इंडिया से भी डेब्यू हुआ था और फिर वो केकेआर टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी बन गए थे। ऐसे में अब फिर से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए रिंकू खास तैयारी करने में लगे हुए हैं।
केकेआर टीम को मिल चुका है नया कप्तान
साल 2024 में केकेआर टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, इस दौरान टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। लेकिन अब श्रेयस पंजाब टीम का हिस्सा हैं, साथ ही वो इस टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में अब केकेआर टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कोलकाता टीम की कप्तानी करेंगे IPL 2025 से। वहीं 23 करोड़ से ज्यादा की रकम में टीम ने वेंकटेश अय्यर को खरीदा था, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनको उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। वैसे फैन्स और क्रिकेट के कई जानकार काफी हैरान हो गए थे, जब कोलकाता टीम ने वेंकटेश अय्यर को इतनी भारी रकम में फिर से खरीदा था।
रिंकू सिंह अब आईपीएल में लगाने वाले हैं गेंदबाजों की क्लास
*केकेआर टीम के सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का एक नया वीडियो शेयर किया है।
*इस नए वीडियो में रिंकू 22 गज पर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं टीम के लिए।
*अभ्यास के दौरान ये बल्लेबाज दिखा पूरी लय में और लगाए कई सारे कड़क शॉट्स भी।
*ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में फिर से देखने को मिलेगी फैन्स को रिंकू की शानदार बल्लेबाजी।
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी वाला वीडियो आप लोग भी देखो
केकेआर टीम ने इस पोस्ट के जरिए किया था बड़ा ऐलान
कुछ इस प्रकार है कोलकाता टीम IPL 2025 के लिए
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।