IRE vs IND: ‘बहुत प्यार देते हैं फैंस’- दूसरे टी-20 मैच में POTM बनने के बाद बोले रिंकू सिंह 

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रिंकू ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है, और यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। तो वहीं इस टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल 20 अगस्त को दोनों टीमों के बीच डबलिन में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 33 रनों जीत हासिल कर, सीरीज को अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपना दूसरा ही टी-20 मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ताबततोड़ अंदाज में 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर रिंकू को इस शानदार पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवाॅर्ड दिया गया।

तो वहीं अपने दूसरे ही मैच में बल्लेबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह ने अब बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इसको लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है।

रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इस वीडियो के अनुसार रवि विश्नोई रिंकू सिंह से पूछते हैं कि पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के बाद आपको कैस लग रहा है तो विश्नोई को जबाव देते हुए रिंकू कहते हैं- काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि पहले मैच में बैटिंग नहीं आई थी। पहले मैच में मैं बैटिंग करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था। दूसरे मैच में बैटिंग आई तो मैं यही सोच रहा था कि एंड तक खेलूं, जैसा आईपीएल में मैंने किया है। काफी अच्छा लगता है लोग नाम लेते हैं रिंकू-रिंकू, आईपीएल में यही फीलिंग थी, यहां भी यही फीलिंग है। बहुत प्यार देते हैं फैंस।

देखें रिंकू सिंह की ये वीडियो

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के लिए टीम एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के आसपास रहेगी- अजीत अगरकर

Advertisement