इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत
रिंकू सिंह को लगा सोशल मीडिया का चस्का, वर्कआउट के दौरान भी पूरा ध्यान मोबाइल में रहता है
19वें एशियन गेम्स की तैयारी में जुटे हैं बल्लेबाज रिंकू सिंह।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 5:34 अपराह्न

IPL 2023 के हीरो रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, ऐसे में अब ये बल्लेबाज उत्साह से लबरेज है। साथ ही रिंकू फिटनेस पर भी काफी काम कर रहे हैं, जिसका नजारा आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है रिंकू सिंह के साथ।
जल्द ही फिर टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे रिंकू सिंह
काफी समय पहले 19वें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया था, जहां इस टीम में रिंकू सिंह को भी जगह मिली है। इसी को देखते हुए रिंकू अपनी फिटनेस और खेल पर काफी काम कर रहे हैं, इससे पहले रिंकू ने टीम इंडिया से अपना टी20 डेब्यू आयरलैंड टीम के खिलाफ किया था।
GYM में भी पूरा टशन दिखाना है बल्लेबाज रिंकू सिंह को
*19वें एशियन गेम्स की तैयारी में जुटे हैं बल्लेबाज रिंकू सिंह।
*GYM से जुड़ी तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हैं रिंकू।
*आज-कल इंस्टा स्टोरी पर GYM वाली सेल्फी शेयर कर रहे हैं रिंकू।
*पहले से ज्यादा अब फिटनेस पर ध्यान देने लगा है ये बल्लेबाज।
हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीरें पोस्ट की थी रिंकू सिंह ने

SRK की नई फिल्म देखने पहुंचा था ये बल्लेबाज
इस साल जब IPL में गुजरात टीम के खिलाफ रिंकू ने लगातार 5 छक्के जड़े थे, तो उनकी हर जगह काफी दिनों तक चर्चा हुई हुई थी। साथ KKR टीम के मालिक SRK यानी Shah Rukh Khan ने भी बल्लेबाजी के लिए पोस्ट शेयर किया था और उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं रिंकू भी SRK को काफी कुछ मानते हैं, इसी बीच ये बल्लेबाज SRK की नई फिल्म जवान देखने पहुंचा था और फिल्म के पोस्ट के साथ तस्वीर भी शेयर की थी। इससे पहले रिंकू अपना पूरा जीवन बदले का श्रेय KKR टीम को दे चुके हैं।
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था रिंकू ने
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो