कड़ी मेहनत से अलग ही लगाव है Rinku Singh को, टी20 सीरीज खत्म होते ही जुटे बल्लेबाजी में सुधार करने
फैन्स के लिए Rinku Singh ने शेयर की हैं इंस्टा पर कुछ नई तस्वीरें।
अद्यतन - Feb 8, 2025 11:57 am

Rinku Singh ने काफी कम समय में खुद को साबित कर दिखाया है टीम इंडिया में, साथ ही वो टी20 टीम का एक प्रमुख हिस्सा बन गए हैं। जिसके पीछे रिंकू की कड़ी मेहनत है, वहीं टी20 सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी फिर से 22 गज पर उतर गया है और खुद का खेल सुधारने में लगा है।
इंग्लिश टीम के खिलाफ अच्छी नहीं गई सीरीज
हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसे भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। लेकिन Rinku Singh के लिए सीरीज याद रखने जैसे नहीं थे, जिसका कारण था उनका बल्ला ना चलना और चोट के कारण वो इस सीरीज के पूरे मैच भी खेल नहीं पाए थे। जिससे उनके फैन्स काफी ज्यादा ही निराश हुए थे।
Rinku Singh को Rest करना नहीं पसंद
*फैन्स के लिए Rinku Singh ने शेयर की हैं इंस्टा पर कुछ नई तस्वीरें।
*जहां इन तस्वीरों में रिंकू 22 गज पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान उन्होंने मैदान के हर कोने में खेले कई सारे कमाल के शॉट्स।
*साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा है-Hungrier than ever।
ये तस्वीरें शेयर की हैं हाल ही में Rinku Singh ने
सीरीज जीत के बाद शेयर किया था खास पोस्ट
वनडे क्रिकेट में नहीं मिलते इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके
दूसरी ओर रिंकू सिंह अभी तक टीम इंडिया से 30 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें वनडे क्रिकेट में सिर्फ 2 ही मैच खेलने के मौके मिले हैं। रिंकू ने टीम इंडिया से अपना वनडे डेब्यू साल 2023 में किया था, जहां उनका डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था। उसके बाद उनको वनडे क्रिकेट में मौके नहीं मिले, लेकिन बल्लेबाज हमेशा कड़ी मेहनत करता रहता है। साथ ही इस बार KKR टीम ने भी रिंकू को करोड़ों की रकम में रिटेन किया है, ऐसे में देखना अहम होगा की बल्लेबाज का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहता है। वैसे रिंकू कई सालों से KKR टीम का हिस्सा हैं और हर कोई उनपर भरोसा करता है।