राजस्थान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही रिंकू सिंह ने लिख दी थी KKR की जीत की कहानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही रिंकू सिंह ने लिख दी थी KKR की जीत की कहानी

42 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड।

Nitish Rana & Rinku Singh. (Photo Source: Instagram/KolkataKnightRiders)
Nitish Rana & Rinku Singh. (Photo Source: Instagram/KolkataKnightRiders)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आखिरकार सोमवार (2 मई) को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर जीत के साथ अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला रोकने में सफल रही। इस मैच में कोलकाता के लिए जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने रात में एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।

इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। दिलचस्प बात यह है कि रिंकू सिंह को इस बात का अंदाजा से पहले से था कि वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मैच के शुरू होने से पहले उन्होंने अपने हाथ पर 50 नॉट आउट लिखा था। दरअसल मैच के बाद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह और नितीश राणा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू ने बताया कि यह मैच शुरू होने से पहले उन्हें कैसा महसूस हो रहा था।

मैच के बाद केकेआर ने रिंकू सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रिंकू अपने साथी खिलाड़ी नीतीश राणा को कह रहे हैं कि, “मुझे सुबह से ही ऐसा लग रहा था कि मैं आज के मैच में रन बनाने जा रहा हूं। साथ ही मैं मैन ऑफ द मैच भी रहूंगा। इसलिए मैंने मैच से पहले खुद ही अपने हाथों पर लिख लिया था कि आज 50 रन बनाऊंगा।”

यहां देखिए रिंकू सिंह का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

आईपीएल में रिंकू सिंह को नहीं मिले हैं लगातार मौके

इस बीच, जब रिंकू सिंह ने कहा कि वह पिछले पांच साल से अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, तो उनकी इन बातों में सच्चाई थी। उन्हें घरेलू सर्किट में उच्च दर्जा दिया गया है जहां वे उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और 2018 में आईपीएल में पदार्पण भी किया। लेकिन रॉयल्स के खिलाफ यह मैच आईपीएल में उनका केवल 13 वां मैच था जो साबित करता है कि उन्हें कितने कम मौके मिले हैं।

आईपीएल 2022 में भी, वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए पसंदीदा खिलाड़ी नहीं थे और यह मैच उनके लिए इस सीजन का तीसरा मैच था। हालांकि, वह पहले ही करीब 50 की औसत और 150 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। अब उम्मीद यही होगी की रिंकू सिंह को अब आने वाले मुकाबले में लगातार मौके मिले और वहां भी वो इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करते रहे।

close whatsapp