रिंकू सिंह के पिता की सादगी ने जीत लिया फैन्स का दिल, वायरल वीडियो में LPG सिलेंडर की डिलीवरी करते आए नजर

रिंकू सिंह के पिता की इस सादगी ने फैन्स का दिल जीत लिया है

Advertisement

Rinku Singh and his father (Pic Source-Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh)  ने जब से भारत के लिए डेब्यू किया है, तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके बावजूद उनके पिता यूपी के अलीगढ़ में एक एलपीजी वितरण कंपनी के लिए काम करते हुए नजर आए।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह को LPG सिलेंडर की डिलीवरी करते हुए देखा जा सकता है। बेटे के नेशनल टीम में चुने जाने के बावजूद पिता नौकरी कर रहे हैं और आप वीडियो में उन्हें एलपीजी सिलेंडर वितरित करते हुए देख सकते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स रिंकू सिंह के पिता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि पिता बेटे के कमाए हुए पैसे से अपनी जरूरते पूरी करना नहीं चाहते।

यहां देखें वीडियो-

भारतीय क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की

रिंकू सिंह ने भारत के लिए आशाजनक प्रदर्शन किया है और वह भविष्य के स्टार के रूप में उभरे हैं। भारतीय टीम में जगह बनाने के पीछे उनके संघर्ष की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सामान्य परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ने अपने स्किल्स और प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की है।

आईपीएल के पिछले सीजन में एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने के बाद क्रिकेट जगत में उनके नाम की धूम रही। वह आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

अपने इसी प्रदर्शन को रिंकू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी रखा। उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारत के लिए अपना T20I डेब्यू किया। उन्होंने 11 पारियों में 176.24 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाने के साथ आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

 

Advertisement