IPL 2024: DC के कप्तान ऋषभ पंत ने अरुण जेटली स्टेडियम में लगाई GT के गेंदबाजों की जमकर क्लास, अपनी टीम के लिए खेली महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी

ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement

Rishabh Pant (Pic Source-X)

इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के बेहतरीन मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

गुजरात टाइटंस ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन ऋषभ पंत की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया। बता दें, दिल्ली टीम ने गुजरात के खिलाफ छह ओवर के भीतर ही 44 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

इन दोनों ने गुजरात टाइटंस की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने शुरुआत काफी धीमी की थी लेकिन जब दिल्ली टीम के कप्तान पूरी तरह से सेट हो गए तब उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और लगातार प्रहार किया।

गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 225 रन बनाने होंगे

गुजरात को अगर दिल्ली के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 225 रन बनाने होंगे। ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रनों की तूफानी पारी खेली। Tristan Stubbs ने 7 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26* रनों का योगदान दिया जबकि पृथ्वी शॉ 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। Jake Fraser-McGurk ने 23 रनों की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वॉरियर ने तीन ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नूर अहमद ने तीन ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। गुजरात को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 225 रन बनाने होंगे।

https://twitter.com/Abhinav_hariom/status/1783163438124155103

 

Advertisement