ऋषभ पंत के कोच ने कहा, तब मैच में धोनी भी छोड़ते थे कैच और स्टंपिंग

Advertisement

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

मोहाली के मैदान पर चौथे वनडे में 359 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जब एश्टन टर्नर शुरुआत में क्रीज़ पर असहज नज़र आ रहे थे। तब ऋषभ पंत ने उन्हें एक बड़ा मौका दिया। युजवेंद्र चहल की लेग साइड वाइड बॉल को खेलने के प्रयास में टर्नर क्रीज़ से काफी बाहर आ गए थे।

Advertisement
Advertisement

पंत के पास टर्नर को आउट करने का पर्याप्त मौका था। लेकिन उन्होंने पूरा मौका गंवाया। नतीजा यह रहा कि टर्नर ने 43 गेंदों में 84 रन ठोक कर टीम इंडिया को हार की तरफ धकेल दिया और अकेले दम पर मैच जीता कर ले गए। उस स्टपिंग के बाद से ही ऋषभ पंत की काफी आलोचना हो रही है।

ऋषभ पंत के कोच ने कही यह बात

स्टंपिंग छोड़ने के बाद ऋषभ पंत की काफी आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है। जिसके बाद ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा को काफी गुस्सा आ गया है।

तारक सिन्हा ने कहा कि दुनिया में ऐसा कौनसा विकेटकीपर है जो कैच नहीं छोड़ता। उन्होंने यह बात ऋषभ पंत की आलोचना को लेकर कही है।

तारक ने कहा कि स्टंपिंग छोड़ने के बाद जिस तरह से पंत की आलोचना की जा रही है। वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे उनके प्रदर्शन पर काफी बुरा असर पड़ेगा। इसके साथ ही वह काफी दबाव में आ जाएंगे।

Advertisement